उत्तर प्रदेश के पूर्वाचल में ‘यादव-मुस्लिम’ (वाइएम) गोलबंदी को मजबूती देने की आस लेकर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव मंगलवार को आजमगढ़ क्षेत्र से दावेदारी का पर्चा दाखिल करेंगे। वह मैनपुरी की अपनी परंपरागत सीट पर पहले नामांकन कर चुके हैं। वहीं मुलायम के गढ़ मैनपुरी में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। उनसे पहले यहां पर पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भी चुनावी रैलियां कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश की रैली में उनके निशाने पर हर बार यूपी सरकार के साथ केंद्र सरकार भी रही है।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की लहर व तेज होती ध्रुवीकरण की सियासत को पूर्वाचल में बेअसर करने की मंशा से मुलायम ने आजमगढ़ से चुनाव लड़ाने का एलान किया। इस संसदीय क्षेत्र से बमुश्किल 80 किलोमीटर दूर वाराणसी से मोदी प्रत्याशी हैं।