मुनि नवरत्नसागरजी महाराज का देवलोक गमन
इंदौर। श्वेतांबर जैन तपागच्छ समुदाय के मुनि नवरत्नसागरजी का 74 वर्ष की आयु में शुक्रवार को देवलोक गमन हो गया।
वे चेन्नई से बेंगलुरु विहार कर रहे थे। इसी दौरान वैल्लूर के पास शुक्रवार शाम छह बजे गिर गए। उन्हें वैल्लूर से चेन्नई स्थित अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया है। इसकी पुष्टि नवरत्न परिवार के सदस्य अनुदीप ने की।
मुनिजी मूल रूप से राजगढ़ (धार) के रहने वाले थे। उनकाडोल (पालकी) दो दिन बाद भोपावर तीर्थ में निकलेगी।
पाकिस्तान में हिंदू विवाह कानून न होने से कई मुसीबतें
चेन्नई से चार्टर प्लेन में श्रावक वर्ग द्वारा गुरुदेव के पार्थिव शरीर को आज दोपहर बाद इंदौर एवं वहां से राजगढ़ ( धार ) ले जाया जायेगा । कल सुबह गुरुदेव की विराट पालखी यात्रा प्रारम्भ हो कर दोपहर बाद भोपावर तीर्थ पहुचेगी और वहां अंतिम संस्कार होगा ।