मुख्यमंत्री के नाम भेजे एक लाख पोस्टकार्ड
मंदसौर। मिशन मंदसौर के तहत विगत 7 माह से मंदसौर में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को लेकर पोस्टकार्ड महा अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम अब तक एक लाख पोस्टकार्ड भेजने का दावा आयोजक कर रहे हैं। अभियान में सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियों, गृहिणियों, वृद्घजनों, युवाओं सहित सभी वर्ग ने पोस्टकार्ड लिखकर मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की है। मिशन मंदसौर के कार्यकर्ता सुनील बंसल ने बताया कि 26 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को मंदसौर प्रवास के दौरान कार्यक्रम स्थल पर मंदसौर में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग लेकर अनुरोध पत्र दिया जाएगा।