मुंबई हमले के अभियुक्त को छह माह पहले ही मारा गया बताया
इस्लामाबाद। वर्ष 2008 को मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमले का अभियुक्त अब्दुल्ला उर्फ सद्दाम उस हमले के छह माह पहले ही मारा जा चुका था। पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधक अदालत (इस्लामाबाद) के समक्ष दर्ज कराए बयान में उसके भाई भालोल खान ने यह दावा किया है। उसने कहा है कि 31 मई 2008 को वजीरिस्तान के वाना में हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में उसकी मौत हुई थी।
रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल में आतंकवाद निरोधक अदालत ही लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर जकीउर रहमान लखवी समेत मुंबई हमले के सभी अभियुक्तों के मामले की सुनवाई कर रही है। भालोल के अलावा अन्य गवाह बुधवार को बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित नहीं हुए।
अदालत ने मामले की सुनवाई 23 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी। संघीय जांच एजेंसी (एफआइए) के दस्तावेज के अनुसार, अब्दुल्ला पाकिस्तानी वायुसेना के कामरा हवाई अड्डे पर 2008 में हुए हमले में शामिल था। इसके पहले वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की वर्ष 2007 में हत्या के प्रयास में भी वह शामिल रहा था।