माधुरी दीक्षित को अंडरवर्ल्ड धमकी मिलने के मामले से उठा पर्दा
मुंबई बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को अंडरवर्ल्ड के नाम पर धमकाने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार उसकी पहचान प्रवीन कुमार प्रधान (23) के तौर पर की गई है। वह शहर के ही एक रेस्तरां में वेटर है। प्रधान ने पूछताछ में अपराध कबूल कर लिया है।पुलिस के अनुसार प्रधान ने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन गैंग का गुर्गा बताते हुए पैसों की मांग की थी। बुधवार को पुलिस के प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया। इस शख्स ने पैसें नहीं देने पर माधुरी के बच्चों को मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है।बता दें कि माधुरी दीक्षित के निजी सहायक ने 28 नवंबर को पुलिस की साइबर सेल में शिकायत की थी कि 25 नवंबर को तड़के तीन बजे अभिनेत्री के मोबाइल फोन पर धमकी भरे संदेश आए थे। इसके बाद अगले तीन दिनों तक ऐसे ही धमकी भरे संदेश भेजे जाते रहे।बांद्रा साइबर थाने के सीनियर इंस्पेक्टर सुनील घोषालकर ने बताया कि आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे शुक्रवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि वह पहले भी कई फिल्मी हस्तियों को धमकी भरे संदेश भेज चुका है।




