महिला ने चाकूधारी लुटेरे को झाडू मार भगाया
चाकू लहराते दुकान में घुसे एक लुटेरे को बहादुर सेल्सवूमेन ने झाड़ू के दम पर बाहर खदेड़ दिया. यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रविवार की रपट के मुताबिक, आधे मिनट की सर्विलांस वीडियो में लुटेरा एक छोटी सी किराना दुकान में घुसता दिखा. उसने चाकू के बल पर रुपयों की मांग की, लेकिन सेल्सवूमेन ने झाड़ू उठाई और लुटेरे से भिड़ गई. सेल्सवूमेन को भारी पड़ता देख लुटेरा दुम दबाकर भाग निकला.
दुकान मालिक बाहटो लिसिना ने मामले की सूचना पुलिस को दी. साराजेवो में सुरक्षा व्यवस्था की कमी की वजह से कुछ छोटी दुकानें लुटेरों और चारों का निशाना बन गई हैं.