महाशिवरात्रि 2019 कब है? शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत के आहार
महाशिवरात्रि 2019 कब है? अगर आप यही तलाश रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि इस साल महाशिवरात्रि 4 मार्च को है. हर महीने की कृष्णपक्ष चतुर्दशी को मास शिवरात्रि होती है, लेकिन फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को पड़ने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि के रूप में पूजा जाता है. माना जाता है कि इसी दिन शिव पार्वतीका विवाह हुआ था. साल में होने वाली 12 शिवरात्रियों में से महाशिवरात्रि सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है. साल 2019 में पड़ने वाली महाशिवरात्रि कुछ खास है. खास इसलिए क्योंकि इस बार महाशिवरात्रि सोमवार को पड़ रही है. सोमवार के दिन होने के कारण शिवरात्रि या महा शिवरात्रि का महत्व और बढ़ जाता है. इसके साथ ही साथ प्रयागराज में चल रहे कुंभ की नजर से भी यह खास है, क्योंकि इस दिन ही यहां आखिरी शाही स्नान होगा.