सोनिया गांधी, शरद पवार (फाइल फोटो)
सोनिया गांधी, शरद पवार (फाइल फोटो) – फोटो : PTI
 महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर अबतक तस्वीर साफ नहीं हुई है। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) प्रमुख शरद पवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। गांधी के साथ उनकी मुलाकात पूर्व निर्धारित थी। इससे पहले रविवार को महाराष्ट्र के पुणे स्थित पवार के आवास पर एनसीपी कोर कमिटी की बैठक हुई थी।

बताया जा रहा है कि पवार और सोनिया के बीच बैठक के बाद राज्य में नई सरकार के गठन के बारे में अंतिम मुहर लग सकती है। चर्चा है कि तीनों पार्टियों यानी शिवसेना-राकांपा और कांग्रेस के बीच मंत्रालयों को लेकर न्यूनतम साझा पत्र तैयार हो चुका है।

मालूम हो कि रविवार की शाम एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पुणे स्थित आवास पर पार्टी की कोर कमिटी की बैठक गई। इस बैठक में सरकार गठन को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक के बाद एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा था कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन खत्म होना चाहिए और वैकल्पिक सरकार का गठन होना चाहिए।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों की स्थिति

राजनीतिक पार्टी सीटें
भाजपा 105
शिवसेना 56
एनसीपी 54
कांग्रेस 44
बहुजन विकास अघाड़ी 03
एआईएमआईएम 02