इंदौर हवाई अड्डा (फाइल)
इंदौर हवाई अड्डा (फाइल)
मूल्यवान धातु की अंतरराष्ट्रीय तस्करी के शातिर गिरोह का खुलासा करते हुए राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने एयर इंडिया की दुबई-इंदौर उड़ान से यहां पहुंचे सात यात्रियों के कब्जे से 5.5 किलोग्राम सोना बरामद किया है। इस खेप का मूल्य स्थानीय बाजार में 2.1 करोड़ रुपये आंका जा रहा है।

डीआरआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया की दुबई-इंदौर (उड़ान संख्या एआई 904) शुक्रवार और शनिवार की बीच रात 12:30 बजे स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पहुंची थी। उन्होंने बताया कि विमान से उतरने वाली एक महिला समेत सात लोगों के कब्जे से सोने की 5.5 किलोग्राम वजनी खेप पकड़ी गई।

उन्होंने बताया कि ये सब महाराष्ट्र के उल्हासनगर के रहने वाले हैं और ये 38 से 60 वर्ष की उम्र के हैं। अधिकारी ने बताया कि शातिर गिरोह ने तस्करी के लिए रसायनों के इस्तेमाल से सोने को गलाकर बारीक पेस्ट में तब्दील कर दिया था और गिरोह के पकड़े गए सदस्यों ने इस पेस्ट को प्लास्टिक की पन्नियों में करीने से पैक कर अपने मलाशय और अधोवस्त्रों में छिपा लिया था।

अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए सातों लोग अक्सर अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्राएं करते हैं और इनमें से कुछ लोग तस्करी के मामले में पहले भी पकड़े जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि डीआरआई की गिरफ्त में आए तस्कर शनिवार सुबह की एक उड़ान के जरिए इंदौर से मुंबई भागने की फिराक में थे और उनके टिकट पहले से बुक थे।

अधिकारी ने बताया कि सोने के तस्करों को वर्ष 1962 के कस्टम अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया जायेगा। तस्कर गिरोह को लेकर डीआरआई की विस्तृत जारी है।