‘मन की बात’ के बाद पेरिस रवाना होंगे PM मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु परिवर्तन पर आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज पेरिस रवाना होंगे। फ्रांस की राजधानी में 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का आयोजन होना है। इस कॉन्फ्रेंस में अस्सी से ज्यादा देशों के राष्ट्रप्रमुख हिस्सा लेंगे।
पेरिस रवाना होने से पहले पीएम मोदी एक बार फिर देश से ‘मन की बात’ करेंगे। यह 14वीं बार है जब पीएम मोदी देश की जनता से ‘मन की बात’ करेंगे। ‘मन की बात’ का ये 14वां संस्करण भी सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।
हाल ही में मलेशिया और सिंगापुर की यात्रा से लौटे प्रधानमंत्री मोदी की पेरिस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात होगी होगी। व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, कॉन्फ्रेंस के दौरान ओबामा की अब तक केवल तीन नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता तय हुई है। पहली चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग, दूसरी आयोजक फ्रांसिस ओलांद और तीसरी भारत के प्रधानमंत्री।
अमेरिका के डिप्टी सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स के मुताबिक, अमेरिका पूरे साल भारत के संपर्क में रहा है, ताकि जयवायु परिवर्तन को लेकर पेरिस में हो रही इस कॉन्फ्रेंस का सार्थक परिणाम निकल सके।