मध्यप्रदेश सरकार ने की नीट-जेईई परीक्षार्थियों के लिए फ्री ट्रांसपोर्ट व्यवस्था
मध्यप्रदेश सरकार ने नीट व जेईई के परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक पहुंचाने के लिए फ्री ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की है। इस बात की जानकारी खुद राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अपने ट्वीट में कहा, जेईई व नीट 2020 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले मेरे प्यारे बच्चों ब्लॉक व जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्र तक जाने की मैंने नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की है। इस सुविधा का लाभ आप 31 अगस्त से 181 पर संपर्क कर या https/mapit.gov.in/covid-19 पर रजिस्टर कर प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक उम्मीदवार के साथ एक व्यक्ति यात्रा कर सकता है, अगर वे चाहते हैं।