Madhya Pradesh : Bhopal DGP VK Singh got Transferred Vivek Johri will be new DGP Bhopal
मध्यप्रदेश में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच डीजीपी वीके सिंह का तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर आईपीएस अधिकारी विवेक जौहरी यह जिम्मेदारी संभालेंगे। 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक अभी तक बीएसएफ के डीजी पद पर नियुक्त थे। वहीं जौहरी खुफिया एजेंसी रॉ में विशेष सचिव के पद पर भी रह चुके हैं। जानकारी के मुताबिक वीके सिंह को खेल और युवा कल्याण संचालक बनाया गया है।

वीके सिंह कमलनाथ सरकार के एक साल के कार्यकाल में पद से हटाए जाने वाले दूसरे डीजीपी बन गए हैं। इससे पहले कमलनाथ ने मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करने के बाद उस समय के डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला को हटा दिया था। जिन्हें बाद में सीबीआई का प्रमुख बनाया गया।

डीजीपी वीके सिंह को हटाने के ये रहे कारण
राजगढ़ कलेक्टर थप्पड़ कांड
राजगढ़ कलेक्टर द्वारा एक पुलिस अधिकारी को मारे गए थप्पड़ कांड को लेकर राज्य सरकार डीजीपी वीके सिंह से नाखुश थी। उन्होंने खुद पत्र लिखकर राज्य सरकार से कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई को कहा था।

हनीट्रैप एसआईटी चीफ नियुक्ति विवाद
मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप कांड की जांच के लिए गठित एसआईटी के प्रमुख की नियुक्ति को भी लेकर राज्य सरकार ने नाराजगी जाहिर की थी। बताया जाता है कि डीजीपी ने सरकार से बातचीत के बिना एसआईटी चीफ बना दिया था। जिसे सरकार ने 48 घंटे में बदल दिया था।

पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर विवाद
मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लागू करने को लेकर भी कई मुद्दों पर राज्य सरकार और डीजीपी के बीच मतभेद थे। इस मुद्दे पर आईएएस और आईपीएस एसोसिएशन में भी एक राय नहीं बन सकी थी।