भोपाल। मध्‍यप्रदेश सात शहरों को केंद्र सरकार ने स्‍मार्ट सिटी योजना में शामिल कर लिया है। इसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्‍वालियर, सतना, सागर और उज्‍जैन शहर शामिल हैं। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने दिल्‍ली में इस बात का ऐलान किया।

उल्‍लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने 25 जून को स्मार्ट सिटी को लेकर एक गाइडलाइंस जारी की थी। इसके बाद ही शहरों के बीच प्रतिस्‍पर्धा के बाद राज्यों ने अपनी सूची केंद्र सरकार को सौंपी थी।

 

सात शहरों में इंदौर, भोपाल, ग्‍वालियर और जबलपुर की आबादी 10 लाख से ऊपर है। वहीं तीन शहर सतना, सागर और उज्‍जैन की आबादी 2 से 5 लाख के बीच है।

स्‍मार्ट सिटी का निर्माण स्‍पेशल पपर्स व्‍हीकल (एसपीवी) के तहत होगा। स्‍मार्ट सिटी के निर्माण में राज्‍य और अर्बन अथारिटी की हिस्‍सेदारी 50–50 फीसदी होगी। सरकार इसमें निजी क्षेत्र को भी ला सकती है।

 

98 में से 90 अमृत शहर बनेंगे। इस साल हर सिटी को 200 करोड़ मिलेंगे और बाकी के चार साल में 100-100 करोड़ रुपए मिलेंगे। सिटी कंपिटीशन चैलेज के बाद राज्‍यों की लिस्‍ट जारी की गई है।