भाषा की मर्यादा भूले विदेश मंत्री
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर फिर हमला बोला। मोदी का नाम लिए बिना कहा कि आपकी एक मंत्री माया कोडनानी लोगों को मरवाती हैं। उनको तो सुप्रीम कोर्ट ने क्लीनचिट नहीं दी। वह तो आपकी कैबिनेट की मंत्री थीं। उनको नहीं रोक पाये। हमारा आरोप यह नहीं है कि आपने मरवाया है। हमारा आरोप यह है कि आप नपुंसक हो, जो मारने वालों को रोक नहीं पाये। वह अनंत होटल में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
गुजरात दंगों के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वह पुलिस व न्यायालय का सहारा लेकर दंगों की जिम्मेदारी से नहीं बच सकते। मुख्यमंत्री रहते लोगों की सुरक्षा करने में वह नाकाम रहे। मोदी अब प्रधानमंत्री बनकर देश की रक्षा करने का दावा कर रहे।
खुर्शीद ने पूछा कि गोधरा में ट्रेन में आग लगने के बाद हुए दंगों को वह मुख्यमंत्री रहते क्यों नहीं रोक सके। अहसान जाफरी के घर हमला हुआ और 127 लोग मारे गए। सलमान ने 1984 के दंगों को लेकर कांग्रेस का बचाव किया। कहा कि दंगों में सर्वाधिक नुकसान सिख भाइयों को हुआ, लेकिन कांग्रेस ने माफी भी मांगी और उसी कौम के व्यक्ति को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व सेना के सर्वोच्च पद देकर जख्मों पर मरहम भी लगाया। मोदी दंगों पर माफी मांगने तक को तैयार नहीं हैं।
विदेश नीति पर मुलायम के सुझाव स्वीकार
इससे पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुलायम सिंह को बड़ा नेता बताते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि सपा मुखिया यदि विदेश नीति पर कोई सुझाव देते हैं तो उस पर विचार किया जाएगा। गुजरात और उत्तर प्रदेश की तुलना करते हुए कहा कि गुजरात के कई विभागों में उत्तर प्रदेश से भी कम विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगों पर अंगुली उठाने के बजाय दिलों के बीच की दूरी को पाटने की जरूरत है।