भारत में पांच लाख करोड़ का निवेश करेगा यूएई
अबूधाबी। संयुक्त अरब अमीरात ने आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए भारत में 75 अरब डॉलर (पांच लाख करोड़ रुपये) के भारी-भरकम निवेश का फैसला लिया है। इसके अलावा दोनों देशों ने अगले पांच वर्षों में आपसी कारोबार सौ अरब डॉलर तक बढ़ाने और ऊर्जा क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी का भी फैसला किया है।
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान के बीच बातचीत के बाद जारी संयुक्त बयान में दोनों देशों के संबंध मजबूत करने के लिए कई उपायों की घोषणा की गई है। संयुक्त बयान के अनुसार, यूएई के पूंजी निवेश से भारत में अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे का तीव्र विकास हो सकेगा। खासतौर से इस पूंजी से रेलवे, बंदरगाह, सड़क, हवाई अड्डे, औद्योगिक गलियारे और पार्कों का विकास किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2000 से मई 2015 के बीच यूएई ने भारत में 3.09 अरब डॉलर का निवेश किया, जो इस अवधि के दौरान भारत में कुल निवेश का महज एक फीसद है।
सुरक्षा परिषद में भारत की दावेदारी को समर्थन
यूएई ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता की दावेदारी को अपना समर्थन दिया है। दोनों देशों ने सुरक्षा परिषद में शीघ्र सुधार का आह्वान किया है। यूएई के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ भेंट के दौरान अपने देश की ओर से इस मुद्दे पर समर्थन का आश्वासन दिया।
पंद्रह महीनों में 25 देशों की यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 15 महीनों में 25 देशों की यात्रा की है, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा भी शामिल है। यह देश हैं…
यूएई (16-17 अगस्त, 2015), तजाकिस्तान (12-13 जुलाई, 2015), तुर्कमेनिस्तान (10-11 जुलाई, 2015) रूस – ब्रिक्स बैठक के लिए (8-10 जुलाई, 2015), कजाखिस्तान (7-8 जुलाई, 2015), उजबेकिस्तान (6-7 जुलाई, 2015), बांग्लादेश (6-7 जून, 2015), कोरिया (18-19 मई, 2015), मंगोलिया (17-18 मई, 2015), चीन (14-16 मई, 2015), कनाडा (14-17 अप्रैल, 2015), जर्मनी (12-14 अप्रैल, 2015), फ्रांस (9-11 अप्रैल, 2015), श्रीलंका (13-14 मार्च, 2015), मॉरीशस (11-12 मार्च, 2015), सेशेल्स (10-11 मार्च, 2015), नेपाल – 18वें सार्क सम्मेलन के लिए (25-27 नवंबर, 2014), फिजी (19 नवंबर, 2014), ऑस्ट्रेलिया (14-18 नवंबर, 2014), म्यांमार (11-13 नवंबर, 2014), संयुक्त राज्य अमेरिका (26-30 सितंबर, 2014), जापान (30 अगस्त-3 सितंबर, 2014), नेपाल (3-4 अगस्त, 2014), ब्राजील – छठी ब्रिक्स सम्मेलन के लिए (14-16 जुलाई, 2014), भूटान (15-16 जून, 2014)।