एंटीगाः नॉर्थ साउंड, एंटिगा में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में मेहमान भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को 93 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 251 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 252 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 38.1 ओवर में 158 रन ही ऑल आउट हो गई और भारत ये मैच 93 रनों से जीत गया.महेंद्र सिंह धोनी के बेहतरीन 78 रनों की बदौलत 251/4 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 38.1 ओवरों में सिर्फ 158 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से रविचन्द्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे और केदार जाधव ने भी अच्छी पारी खेली.

वेस्टइंडीज की ओर से जेसन मोहम्मद ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए वहीं रोमैन पॉवेल ने 30 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट झटके. मुश्किल हालत में 78 रनों की बेहतरीन पारी के लिए महेंद्र सिंह धोनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया.वेस्टइंडीज की तरफ से कमिंस ने दो विकेट लिए. बिशू और होल्डर को एक-एक विकेट मिला. एमएस धोनी ने 79 रनों पर खेली गई 78 रनों की अपनी पारी में 2 छक्के और 4 चौके लगाए. रहाणे ने 112 गेंदों पर 72 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था. युवराज सिंह ने 55 गेंदों पर 39 रन बनाए जिसमें 4 चौके शामिल थे. अंत में केदार जाधव ने मात्र 26 गेंदों पर 40 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और एक छक्का शामिल था.   50 ओवर में भारत 4 विकेट पर 251 रन (धोनी 78, जाधव 40 रन नाबाद)41-50 ओवर (100 रन बने, 1 विकेट गिरा)

41वां ओवर करने बिशु आए. इस ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी ने चौका लगाया. इस ओवर में कुल 10 रन बने. 42वां ओवर करने के लिए तेज गेंदबाज विलियम्स को वापस बुलाया गया. इस ओवर में एक-एक रन कर कुल छ रन बने. 43वें ओवर में भारत को चौथै झटका लगा. कमिंस की दूसरी गेंद पर रहाणे आउट हुए. बिशु ने रहाणे का शानदार कैच लपका. रहाणे ने 112 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 72 रन बनाए. इस ओवर की चौथी गेंद पर धोनी ने कमिंस को चौका लगाया. इस ओवर में कुल 10 रन बने. 44वें ओवर में कुल सात रन बने. 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर जाधव ने होल्डर को चौका लगाया. इस ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी ने सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. 66 गेंदों पर धोनी ने 50 रन बनाए. जिसमें 3 चौके लगाए.

46वें ओवर में भारत ने 200 रन पूरे किए. विलियम्स के इस ओवर में कुल 5 रन बने. 47वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर धोनी ने लगातार दो छक्के लगाए. होल्डर के इस ओवर में कुल 17 रन बने. 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर जाधव ने विलियम्स को शानदार छक्का लगाया. इस ओवर में कुल 10 रन बने. 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर केदार जाधव ने कमिंस को शानदार चौका लगाया. इस ओवर में कुल 11 रन बने. वेस्टइंडीज की तरफ से आखिरी ओवर करने आए विलियम्स ने पहली गेंद जाधव को बाउंसर फेंकी, दूसरी गेंद पर जाधव ने चौका लगाया, तीसरी गेंद फिर शॉट पिच थी, जाधव ने खाली की, चौथी गेंद पर जाधव ने चौका लगाया. पांचवी पर सिंगल लिया और आखिरी गेंद पर धोनी ने शानदार चौके के साथ भारत के स्कोर 250 के पार पहुंचाया. आखिरी ओवर में कुल 13 रन बने.

31-40 ओवर (35 रन बने, कोई विकेट नहीं गिरा)

31वां ओवर करने देवेंद्र बिशु आए, इस ओवर में कुल 2 रन बने. 32वां ओवर करने होल्डर आए. इस ओवर में कुल 4 रन बने. 33वें ओवर में बिशु ने मात्र एक रन दिया. 34वें ओवर की चौथी गेंद पर रहाणे ने पारी का पहला छक्का लगाया. होल्डर के इस ओवर में कुल 7 रन बने. 35वें ओवर में बिशु ने एक रन दिया. 36वें ओवर में नर्स ने कुल 3 रन दिए.  37वें ओवर की 5वीं गेंद पर बिशु को धोनी ने चौका लगाया. इस ओवर में कुल 6 रन बने. 38वें ओवर में नर्स ने 4 रन दिए. 39वें ओवर में धोनी ने बिशु को दो बार बड़ा शॉट लगाने के कोशिश की लेकिन दोनों बार गेंद हवा में गई और वो भाग्यशाली रहे. इस ओवर में 5 रन बने. 40वें ओवर की चौथी गेंद पर भारत का स्कोर 150 पहुंचा. नर्स के इस ओवर में कुल 2 रन बने.

21-30 ओवर (42 रन बने 1 विकेट गिरा)

21वां ओवर करने के लिए विलियम्स आए, पहली ही गेंद पर युवराज ने शानदार चौका लगाया. इस ओवर में कुल पांच रन बने. 22वां ओवर नर्स ने किया. इस ओवर में कुल 4 रन बने. 23वें ओवर में गेंदबाजी में एक बार फिर परिवर्तन किया गया. स्पिन गेंदबाज देवेंद्र बिशु को गेंद थमाई गई. इस ओवर में मात्र एक रन बना. 24वें ओवर में कुल 7 रन गए. युवराज ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर नर्स को चौका लगाया. 25वें ओवर में 6 रन गए.

26वें ओवर में नर्स ने मात्र दो रन दिए. 27वें ओवर की पहली गेंद पर रहाणे ने एक रन लिया. इसके साथ ही भारत का स्कोर 100 पहुंचा. लेकिन दूसरी ही गेंद पर युवराज आउट हुए. बिशु ने युवराज को एलबीडबल्यू किया. युवराज ने 55 गेंद पर 39 रन बनाए जिसमें 4 चौके शामिल थे. 27वें ओवर में मात्र 2 रन बने. 28वां ओवर करने एक बार फिर तेज गेंदबाज कमिंस को लगाया गया. इससे पहले कमिंस ने अपने पहले स्पेल में धवन को आउट किया था. 28वें ओवर में पांच रन बने. 29वां ओवर करने बिशू आए, इस ओवर में 4 रन बने.  30वें ओवर की दूसरी गेंद पर रहाणे ने सिंगल लिया. इसके साथ ही रहाणे का अर्धशतक पूरा हुआ. रहाणे ने 83 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें 4 चौके शामिल थे. 30वें ओवर में कुल 6 रन बने.

11-20 ओवर ( युवराज-रहाणे ने संभाली पारी, 40 रन बने)

11वां ओवर कमिंस ने कॉन्टिन्यू किया. इस ओवर में मात्र 2 रन बने. 12वां ओवर करने के लिए दूसरे छोर से वापस होल्डर आए. इस ओवर में 3 रन बने. 13वें ओवर में वेस्टइंडीज की तरफ से पहली बार गेंदबाजी में परिवर्तन किया गया. तेज गेंदबाज कमिंस की जगह अपना पहला वनडे इंटरनेशनल खेल रहे विलियम्स को गेंदबाजी पर लगाया गया.  पहले ओवर में विलियम्स ने मात्र 2 रन दिए. 14वें ओवर में वेस्टइंडीज की तरफ से स्पिन गेंदबाज एशले नर्स को बॉलिंग पर लगाया गया. इस ओवर में 4 रन बने. 15वां ओवर करने के लिए वेस्टइंडीज की तरफ से विलियम्स आए. इस ओवर की पहली गेंद वाइड करार दी गई. दोबारा फेंकी गई पहली गेंद पर रहाणे के बल्ले का किनारा लगा और गेंद चौके के लिए पहुंची. अगली गेंद पर रहाणे ने दो रन लिए. इस ओवर में 7 रन बने.

एशले नर्स द्वारा किए गए 16वें ओवर मात्र तीन रन बने. 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर युवराज के बल्ले का किनारा लगा और गेंद स्लिप की तरफ हवा में गिई. लेकिन कोई फील्डर नहीं होने की वजह से युवराज के खाते में पहला चौका आया. विलियम्स के इस ओवर में कुल 8 रन बने. 18वें ओवर में नर्स ने कुल 2 रन दिए. 19वें ओवर की चौथी गेंद पर युवराज ने विलियम्स को चौका लगाया. इस ओवर में कुल 6 रन बने. 20वें ओवर में नर्स ने कुल 3 रन दिए.

1-10 ओवर  (2 विकेट गिरे और बने कुल 34 रन)

वेस्टइंडीज की तरफ से पहला ओवर मिगुएल कमिंस ने किया. पहले ओवर में तीन रन बने. दूसरा ओवर करने के लिए होल्डर आए, इस ओवर में भी तीन रन बने. तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर रहाणे ने कमिंस को चौका लगाया, दूसरी गेंद खाली कर रहाणे ने तीसरी गेंद पर सिंगल लिया. चौथी गेंद पर शिखर धवन आउट हो गए, धवन चेज को कैच थमा बैठे. धवन दो रन बनाकर आउट हुए. भारत को पहला झटका 11 रन पर लगा. तीसरे ओवर में पांच रन बने. चौथा ओवर करने के लिए होल्डर आए. ओवर की 5वीं गेंद पर रहाणे ने चौका लगाया. इस ओवर में चार रन बने. पांचवां ओवर करने के लिए कमिंस आए, पहली गेंद पर सिंगल लेकर कोहली ने खाता खोला. इसके बाद रहाणे ने तीसरी गेंद पर दो रन लिए और चौथी गेंद पर चौका लगाया. इस ओवर में 7 रन बने.

छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर कोहली ने होल्डर को चौका लगाया. इस ओवर में चार रन बने. सातवें ओवर में कमिंस ने सिर्फ एक रन दिया. 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कोहली को जीवनदान मिला. कोहली गेंद को परख नहीं सके और गेंद बल्ले लगकर हवा में उछल गई. लेकिन कोई खिलाड़ी वहां मौजूद नहीं था. कोहली ने सिंगल रन लिया. आठवें ओवर में होल्डर ने केवल दो रन दिए. 9वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने कमिंस को शानदार चौका लगाया. इस ओवर में कुल 5 रन बने. 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली आउट. कोहली होल्डर की गेंद पर स्लिप में खड़े होप को कैच दे बैठे. कप्तान कोहली ने 11 रन बनाए. टीम का स्कोर दो विकेट पर 34 रन. 10वां ओवर होल्डर ने विकेट मेडन निकाला.

 आज टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ नया रिकॉर्डटीम इंडिया मैदान पर उतरते ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस मैच के साथ ही भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में विदेशी धरती पर 600 मैच खेलने वाली दूसरी टीम बन गई है. भारत से पहले सिर्फ पाकिस्तानी टीम ने ही ऐसा कारनामा किया है. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की बात करें तो कुल 700 मैच विदेशी धरती पर खेले हैं. पाकिस्तान ने इनमें से 354 मैच जीते और 325 हारे हैं. वैसे टीम इंडिया ने अब तक कुल 914 वनडे मैच खेल लिए हैं. इनमें से उसने 463 मैच जीते हैं और 404 में उसे हार मिली है. 40 मैच ऐसे हैं जिनका कोई नतीजा नहीं निकला. घरेलू मैदान पर भारत ने 315 वनडे खेले हैं इनमें से उसे 183 में जीत मिली है और 121 में हारा. दो मैच ड्रॉ हुए, जबकि 9 का रिजल्ट नहीं निकला. विदेशी धरती पर भारत ने 599 वनडे मैचों में से 280 में जीत हासिल की है और 283 में हारा है