नागानो, (जापान)। भारत के शिवा केशवन ने 17वीं एशियन ल्यूज चैंपियनशिप में रजत पदक जीत अपने नाम एक और अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि दर्ज की। पांच बार शीतकालीन ओलंपिक में शिरकत कर चुके केशवन ने पुरुषों की ल्यूज स्पर्धा में 1326 मीटर लंबे आइस ट्रैक को पूरा करने में 49.936 सेकंड का समय लिया। केशवन ने लगातार दूसरी बार रजत पदक जीता है। 2011 और 2012 के चैंपियन जापान के हिदेनारी कानायामा ने स्वर्ण पदक जीता।उन्होंने 49.791 सेकंड का समय निकाला, जबकि कांस्य पदक कोरिया के किम (50.178 सेकेंड) की झोली में गया। अन्य भारतीयों में श्रेणी ‘बी’ में मुरलीधर नौवें स्थान पर रहे, जबकि महिलाओं की श्रेणी ‘बी’ में युवावंती नेगी, निकिता ठाकुर और जाहन्वी रावत क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर रहीं। पदक वितरण समारोह के बाद केशवन ने कहा कि मैं अपनी रेस से संतुष्ट हूं। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।