देश का विदेशी पूंजी भंडार पांच दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 1.6499 अरब डॉलर घटकर 314.6617 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 19,484 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जो साप्ताहिक आंकड़े जारी किए, उसके अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 86.74 करोड़ डॉलर घटकर 289.9547 अरब डॉलर हो गया, जो 17,953.5 अरब रुपये के बराबर है।बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 75.32 करोड़ डॉलर घटकर 18.9852 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 1,176.6 अरब रुपये के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 2.16 करोड़ डॉलर घटकर 4.2083 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 260.3 अरब रुपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 77 लाख डॉलर बढ़कर 1.5135 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 93.6 अरब रुपये के बराबर है।