गोण्डा: दिल्ली विधानसभा चुनावों के 7 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि ‘लव जिहाद’ के मुद्दे पर अनर्गल बातें करने वाली पार्टी को दिल्ली की जनता सबक सिखाएगी। अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पश्चिम बंगाल, बिहार एवं उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में भी जनता से सबक मिल जाएगा। 
 अखिलेश ने यहां भंभुआ के किसान इंटर कालेज में सरकारी परियोजनाओं के लोकार्पण के बाद एक जनसभा में भाजपा का नाम लिये बिना कहा, ‘‘लव जिहाद का शिगूफा छोडऩे वालों को दिल्ली की जनता सबक सिखाएगी…इस तरह की अनर्गल बातें कर जनता को गुमराह करने वालों को पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में भी सबक मिल जाएगा।’’
 गन्ना किसानों की समस्याओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र की गलत नीतियों के कारण गन्ना किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। देश में पर्याप्त चीनी उत्पादन के बावजूद विदेश से चीनी आयात इसमें सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं 8 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर चीनी का आयात बंद करने की मांग करूंगा।’’