दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने से पहले अपने चरम पर पहुंचता नजर आ रहा है. सियासी पार्टियों के तमाम दिग्गज नेता विशाल रैलियों के जरिए अपने विरोध‍ियों को टक्कर देने जा रहे हैं. दिल्ली चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आखिरी रैली बुधवार को होने जा रही है. मोदी दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर में लोगों को संबोधित करेंगे. पिछले चुनाव में अंबेडकर नगर इलाके में आम आदमी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. लिहाजा प्रधानमंत्री की यह रैली अहम समझी जा रही है. अब तक मोदी दिल्ली में चार रैलियों को संबोधित कर चुके हैं.

जामा मस्जिद इलाके में राहुल गांधी की रैली 
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जामा मस्जिद इलाके में रोड शो करने जा रहे हैं. रोड शो की शुरुआत आजाद मार्केट इलाके से होगी. रोड शो के अलावा राहुल गांधी जहांगीरपुरी इलाके में रैली को भी संबोधित करेंगे. दरअसल, ये पूरा इलाका कांग्रेस का गढ़ रहा है, लेकिन पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इस पर कब्जा कर लिया था. गौरतलब है कि दिल्ली में 7 फरवरी हो मतदान होने जा रहा है. वोटों की गिनती 10 फरवरी को होगी, तब यह साफ हो जाएगा कि जनता ने किसे सर-आंखों पर बिठाया.