भाजपा को सत्ता में लाकर हर साल सरकार बनने और गिरने पर रोक लगाइए : शाह
गिरिडीह (झारखंड) : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज राज्य के लोगों से कहा कि झारखंड में पिछले 14 साल से हर साल सरकार के बनने और गिरने का जो सिलसिला जारी है, उसे वे भाजपा को बहुमत के साथ सत्ता में लाकर समाप्त कर सकते हैं।14 दिसंबर को राज्य में होने वाले चौथे चरण के मतदान के पहले एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा, ‘आपने सरकारों को बनते और गिरते हुए देखा है। अगर आप भाजपा को बहुमत देते हैं तो आप काम करने वाली सरकार देखेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘झारखंड अपने गठन के बाद से 14 साल में नौ सरकारें देख चुका है और तीन बार यहां राष्ट्रपति शासन लग चुका है।
शाह ने राजद, जदयू, कांग्रेस और वामदल को ‘रामलीला’ पार्टी बताया और लोगों को आगाह किया कि कुछ दल जो अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं वो चुनाव के बाद एक साथ हो जाएंगे। सत्तारूढ़ झामुमो विधानसभा चुनाव अकेले लड़ रहा है, जबकि कांग्रेस, राजद और जदयू ने गठबंधन किया है।