‘ब्रदर्स’ में पति-पत्नी बने हैं अक्षय-जैकलीन
अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘ब्रदर्स’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। इसमें अक्षय और जैकलीन फर्नांडिस रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं। वे फिल्म में पति-पत्नी बने हैं, जिनका एक बच्चा है।
पहली बार जैकलीन किसी फिल्म में मां की भूमिका में हैं और बिना मेकअप के दिखेंगी। बताया जा रहा है कि फिल्म का टाइटिल भी अक्षय कुमार का सुझाया है। वे बेटे के साथ देश से बाहर गए थे।
अचानक उन्हें यह टाइटल क्लिक किया और उन्होंने निर्देशक करण मल्होत्रा काे फोन लगा दिया। करण ने करण जौहर को बताया और सबकी पसंद से ये टाइटल फाइनल हो गया। हॉलीवुड फिल्म “वॉरियर’ की रीमेक यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज़ होगी।