नई दिल्ली। बैंक ऑफ बड़ौदा घोटाले को लेकर सीबीआई ने रविवार दिल्ली सहित दस ठिकानों पर छापे मारे। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान सीबीआई को अहम सुराग और दस्तावेज मिले हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

बैंक ऑफ बड़ौदा से 6,000 करोड़ रुपये अवैध रूप से हांगकांग भेजने के कथित मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नई दिल्ली में छह लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा के दो अधिकारी भी शामिल थे।

सीबीआई की एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि 59 चालू खाता धारकों और अज्ञात बैंक अधिकारियों ने साजिश कर विदेश में धन ट्रांसफर किया। ज्यादातर धन हांगकांग भेजा गया। करीब 6,000 करोड़ रुपये की राशि स्थापित बैंकिंग नियमों का उल्लंघन कर अवैध और अनियमित तरीके से भेजी गई। यह राशि ऐसे आयात के लिए भेजी गई, जो हुआ ही नहीं।