इंदौर। बाहुबली फिल्म 38 दिन बाद भी टॉकिज में लगी है और कई रिकॉर्ड बना रही है। इसका असर कावड़ यात्रियों पर भी देखने को मिल रहा है। मंगलवार को 15 कावड़ यात्रियों का जय भीम बाबा ग्रुप शहर से गुजरा।
इसमें अमिस त्रिभान बाहुबली स्टाइल में कावड़ के साथ शिवजी की प्रतिकृति लेकर चल रहे थे। अमिस ने बताया हम शनिवार को ओंकारेश्वर से नर्मदाजी का जल लेकर महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के लिए निकले हैं।
अमिस ने बताया शिवलिंग थर्माकोल का है और इसका वजन बहुत कम है, लेकिन लगातार उठाने से ये थर्माकोल भी भारी लगने लगता है। हम बारी-बारी से इसे उठाते हैं।