बारहवीं में फेल होने पर छात्रा ने लगाई फांसी, मौत
चचावदा साठिया में 12वीं में फेल हाेने पर शुक्रवार को एक छात्रा ने फांसी लगा ली। रिजल्ट आने के बाद ही वह डिप्रेशन में थी। पुलिस ने जांच शुरू की। चचावदा साठिया की बुलबुल पिता विजयसिंह सिसौदिया (17) ने दोपहर घर में फांसी ली। वह सुवासरा के कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा थी और वहीं के छात्रावास में रहती थी। उसके फिजिक्स आैर केमेस्ट्री में नंबर कम आए थे। इसके चलते डिप्रेशन में थी।
तड़प रही थी- पुलिस ने बताया घटना के समय उसके पिता (चचावदा चौखटिया के शासकीय स्कूल में शिक्षक) एवं मां दूसरे कमरे में थे। बड़ा भाई राहुल बड़ी बहन को लेने गया था। लौटने पर बुलबुल को दूसरे कमरे में बुलाने गया तो फंदे पर लटके पाया। वह तड़प रही थी। भाई ने मदद के लिए परिजन को बुलाया और उसे उतारा। अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ा।