भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे टेस्ट के शुरुआती दो दिनों में भारतीय टीम की लचर गेंदबाजी का जिम्मेदार रोस बाउल स्टेडियम की पिच को बताया है। भुवी के मुताबिक ये पिच बल्लेबाजों के लिए बेहद आसान है।भुवनेश्वर ने कहा, ‘हम इंग्लैंड की तरफ से करारे जवाब की उम्मीद ही कर रहे थे (पिछले टेस्ट में हार के बाद)। इसीलिए हम उनके मजबूती से लौटने के बारे में ही सोच रहे थे। विकेट बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल फिट था और गेंदबाजी में हमने पूरी कोशिश की। कभी-कभी ऐसा हो जाता है। हम थके हुए थे और तकरीबन दो दिनों से मैदान पर थे इसलिए शायद हम चीजें सही से नहीं कर पाए। पिच को देखते हुए हमे बहुत मेहनत करनी पड़ी। इसीलिए कप्तान भी चाहते थे कि हम एक ओवर वाले स्पेल ही फेंके जो कि मुझे भी आसान लगा। इस तरह से हमे भी थकान महसूस नहीं हुई और हमने लय भी हासिल कर ली।’

भारतीय टीम ने टेस्ट मैच के पहले व दूसरे दिन कई सुनहरे मौके भी गंवाए जब वे इंग्लिश टीम को बैकफुट पर ढकेल सकते थे लेकिन ये मुमकिन होता नहीं दिखा। पहले दिन जहां इंग्लिश कप्तान कुक (95) के कैच को पंकज सिंह की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने टपका दिया, वहीं धवन ने जोस बटलर का कैच टपकाया तो कप्तान व विकेटकीपर धौनी ने बटलर का ही स्टंपिंग का मौका गंवा दिया। बटलर ने इसके बाद 85 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस पर भुवनेश्वर ने कहा, ‘एक गेंदबाज के तौर पर आप चाहते हो कि ऐसे मौके ना गंवाए जाएं लेकिन हम जानते हैं कि कुछ कैच लिए जाएंगे और कुछ छूटेंगे भी। ये क्रिकेट में होता है और सबके साथ होता है। हमे बस उनका मनोबल बढ़ाने की जरूरत होती है। वहीं, सीरीज में कैचिंग अब तक अच्छी ही रही है।’