बटलर को आईपीएल के इतिहास में पहली बार Mankading का शिकार बनाया.
किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार रात राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के अपने पहले मैच में ‘विवादित ढंग’ से 14 रनों से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल के इतिहास में ‘Mankading’ के शिकार होने वाले पहले बल्लेबाज बने, जब किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर. अश्विन ने मैच के दौरान विवादित ढंग से उन्हें ‘रन आउट’ किया.
उस समय बटलर 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे और अश्विन ने चेतावनी दिए बिना उन्हें रन आउट, जिससे खेलभावना को लेकर सवाल उठ रहे हैं. खेल के नियमों के अनुसार तीसरे अंपायर ने बटलर को आउट दिया, लेकिन ऐसे विकेट खेलभावना के विपरीत माने जाते हैं. इसके बाद बटलर और अश्विन के बीच तीखी बहस भी हुई. इस विकेट से मैच का रुख ही पलट गया.
मैच के बाद जब अश्विन से Mankading और खेल भावना को लेकर उठ रहे सवाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरी ओर से यह बहुत सहज था. यह योजना नहीं थी या ऐसा कुछ भी नहीं था. यह खेल के नियमों के भीतर है,’