भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के आगामी बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। नेता-प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने सभी कांग्रेस विधायकों को पत्र लिखकर रणनीति बनाने के लिए कहा है। इसके तहत 18 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विधायक दल की बैठक होगी।  नेता-प्रतिपक्ष कटारे ने सभी कांग्रेस विधायकों को लिखा है कि सरकार को घेरने वाले मुद्दों पर तैयारी की जाए। इसमें शेडो कैबिनेट के सदस्यों को उनके विभागों के मुद्दों पर तैयारी करने के लिए लिखा गया है।
खास तौर पर मुख्यमंत्री की घोषणाओं का पूरा नहीं होना, खाद-बिजली की किल्लत और सरकार की खराब माली हालत के मुद्दों पर विधायकों को तैयारी करने के लिए कहा गया है। इनके अलावा स्वास्थ्य, खनिज और ग्रामीण विकास की योजनाओं में गड़बड़ी को भी सामने लाने के लिए कहा है। विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से २७ मार्च तक होगा।