बगदाद में कार बम विस्फोट में 18 लोग मरे
बगदाद : इराक की राजधानी के भीड़भाड़ वाले व्यवसायिक इलाकों में आज हुए कार बम विस्फोटों में कम से कम 18 लोग मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि एक कार बम विस्फोट पूर्वी बगदाद के बालादियात में हुआ जिसमें कम से कम 13 लोग मारे गए। दूसरा विस्फोट राजधानी के उत्तरी इलाके अधमिया में हुआ। इसमें कम से कम पांच लोगों की जान चली गई।