बगदाद के बाजार में आत्मघाती धमाके, 70 की मौत
बगदाद। पूर्वी बगदाद के एक शिया बहुल इलाके में स्थित एक बाजार में हुए 2 बम धमाकों में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। खूखांर आतंकी संगठन आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया है।
सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार बगदाद के सद्र शहर में हुए इन धमाकों में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इराक में बड़ी आबादी शिया मुस्लिमों की है जो अक्सर आईएस के निशाने पर रहते हैं।
रविवार हुए इस हमले को इस साल का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। गौरतलब है कि गुरुवार को भी दो शिया मस्जिदों में हुए आत्मघाती हमलों में कम से कम नौ लोग मारे गए थे।