बकाया नहीं चुकाने वाली टेलीकॉम कंपनियों पर तीन दिन बाद हो सकती है कड़ी कार्रवाई
दूरसंचार विभाग (DoT) के एक अधिकारी ने कहा, ‘डीओटी ने टेलीकॉम कंपनियों को रिमाइंडर और सजा के प्रावधान के साथ पांच नोटिस भेजे। ये नोटिस 31 अक्तूबर, 13 नवंबर, 2 दिसंबर, 20 जनवरी और अब 14 फरवरी को भेजे गए हैं।’ अधिकारी ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियों को पैसा चुकाना ही होगा और विभाग ने उन्हें कभी भी अतिरिक्त समय नहीं दिया। अब टेलीकॉम कंपनियों कह रही हैं कि सोमवार तक वे कुछ रकम चुका देंगे, लेकिन हर देरी के साथ कार्रवाई की जाएगी।’
इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दूरसंचार विभाग ने कंपनियों को शुक्रवार रात 11.59 बजे तक बकाया चुकाने के लिए नोटिस जारी किया था। टेलीकॉम कंपनियों पर लाइसेंस शुल्क के रूप में 92,642 करोड़ रुपये और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क के रूप में 55,054 करोड़ रुपये बकाया हैं। कुल मिलाकर इन कंपनियों के ऊपर केंद्र सरकार के 1.47 लाख करोड़ रुपये बकाया हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दूरसंचार विभाग को आदेश की अवमानना करने पर कड़ी फटकार लगाई थी। शीर्ष अदालत ने टेलीकॉम कंपनियों को 17 मार्च तक बकाया जमा करने का आदेश भी दिया था। साथ ही उच्चतम न्यायालय ने दूरसंचार विभाग के डेस्क अधिकारी के उस आदेश पर रोष जताया था, जिसके तहत एजीआर मामले में दिए गए फैसले के अनुपालन पर रोक लगाई गई थी। दूरसंचार विभाग द्वारा 14 फरवरी को भेजे गए नोटिस के बारे में अधिकारी ने बताया कि यह नोटिस आतंरिक प्रक्रियाओं लिए जारी किया गया था ताकि किसी तरह की जटिलता से बचा जाए।
इस वजह से आधी रात का आदेश जारी किया
दूरसंचार विभाग के सूत्रों ने कहा, ‘दूरसंचार विभाग ने कोई भी आदेश टेलीकॉम ऑपरेटरों को नहीं भेजा था। कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। शीर्ष अदालत ने याचिका को स्वीकार करते हुए मामले को भुगतान की अंतिम तारीख से ठीक पहले सूचीबद्ध किया। इस वजह से विभाग के पास कोर्ट के समक्ष कोई स्पष्टीकरण देने का समय नहीं मिला। इस वजह से अवमानना से बचने के लिए विभाग ने आंतरिक आदेश जारी कर दिया।’