फोन से धोखाधड़ी, खाते से 6 हजार निकाले
सीतामऊ(मंदसौर)। फोन पर गैस कनेक्शन के लिए बैंक खाते के नंबर लिंक नहीं होने की सूचना देकर एटीएम कार्ड के आखिरी चार नंबर ले लिए। और थोड़ी ही देर बाद बैंक खाते से 6 हजार रुपए निकाल लिए गए। अब रुपए निकालने वाले पुलिस में रिपोर्ट करने पर भी फरियादी को धमका रहे हैं। पूरे मामले की साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है।
लदूना निवासी लीलाशंकर रामप्रसाद माली ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि भारतीय स्टेट बैंक की शाखा लदूना में पत्नी अनिता माली के साथ संयुक्त खाता है। 1 जुलाई को इसमें 6 हजार रुपए जमा कराए थे। अगले दिन एक मोबाइल नं. 9534665173 से काल आया एवं मेरे बैंक खाते की जानकारी मांगी। खाते के नंबर नहीं बताने पर सामने से बताया कि तुम्हारा गैस कनेक्शन बैंक खाते से लिंक नहीं हो पाया है। बातों-बातों में उसने एटीएम के पीछे के चार नंबर मांगे जो मैंने दे दिए। अगले दिन खाते से 6 हजार रुपए नदारद मिले। श्री माली ने बताया कि इस धोखाधड़ी के बाद आरोपियों द्वारा धमकियां दी जा रही है कि पुलिस में रिपोर्ट की तो जान से मार दिया जाएगा। पुलिस ने श्री माली के आवेदन को जांच में लिया। इसके लिए साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है।-निप्र