प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले प्रशांत किशोर- नीतीश को पितातुल्य मानता हूं
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान प्रशांत किशोर बिहार में इस साल अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी योजना का खुलासा कर सकते हैं। वे किन मुद्दों को जनता के सामने उठाएंगे यह भी बता सकते हैं। प्रशांत अपनी संस्था आईपैक से जुड़े बिहार के युवाओं की फौज का विधानसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि उनकी योजना बिहार में एनडीए के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। उन्होंने पिछले दिनों इस बात के संकेत दे दिए थे कि दिल्ली के बाद वे बिहार को ही अपना लक्ष्य बनाएंगे।
नीतीश कुमार के विकल्प के रूप में खुद को कर सकते हैं पेश
पिछले कई महीनों से प्रशांत किशोर की टीम बिहार में एक नया विकल्प बनाने की संभावनाओं पर काम कर रही है। राज्य के हर जिले में उनकी संस्था आईपैक के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में लोगों से बात की जिनमें हर उम्र, वर्ग और जाति के लोग शामिल हैं। इस मुहिम में सबसे ज्यादा जोर हर जाति और धर्म के युवाओं पर दिया गया और करीब पांच लाख युवाओं से बातचीत का एक विस्तृत लेखा-जोखा तैयार किया गया है और करीब एक लाख युवाओं ने अपने प्रोफाइल भेजकर बिहार में सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक बदलाव के लिए प्रशांत किशोर की सियासी मुहिम से जुड़ने की इच्छा जाहिर की है।