प्रियंका गांधी को मध्यप्रदेश से राज्यसभा में भेजने का विचार, अप्रैल में 3 सीटें खाली होंगी; दिग्विजय और सिंधिया भी दावेदार
- 9 अप्रैल को कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, भाजपा के प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल पूरा हो रहा है
- विधानसभा के संख्याबल के हिसाब से 2 सीटें कांग्रेस व एक भाजपा के पास जाएगी, नामांकन प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू होगी
भोपाल . राज्यसभा में संख्या बल के लिहाज से इस साल विपक्ष की ताकत कम हो सकती है। इस साल के आखिर तक 68 सीटें खाली हो रही हैं, जिनके चुनाव में कांग्रेस कई सीटें गंवा सकती है। प्रियंका गांधी वाड्रा, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई दिग्गजों को राज्यसभा में लाने की अटकले तेज हो गई है। इधर, मप्र में प्रियंका गांधी को राज्य कोटे से राज्य सभा में भेजने की मांग उठने लगी है। इस बारे में मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी दिल्ली यात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं ने उनसे बात की है। रविवार को लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रियंका गांधी को मप्र से राज्यसभा से भेजे जाने की मांग की है। वर्मा ने कहा कि मप्र में अनुसूचित जाति-जनजाति का बाहुल्य है और यह वर्ग हमेशा गांधी परिवार की पसंद रहा है।