प्याज की माला पहनकर पहुंचीं कलेक्टर, कालाबाजारी रोकने सौंपा ज्ञापन
रीवा। प्रदेश में प्याज की कालाबाजारी के चलते दाम आसमान छू रहे हैं। सरकार का स्टाकिस्टों पर कोई नियंत्रण नहीं है। इसके विरोध में नगर निगम की पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में प्याज की कालाबाजारी रोकने की मांग की है। इस दौरान उनके साथ अनेक महिलाएं थी। सभी महिलाएं प्याज की माला पहनकर बढ़े हुए दामों का विरोध कर रहीं थीं।
नगर निगम की पूर्व नेता प्रतिपक्ष कविता पांडेय ने बताया कि प्रदेश में प्याज की कमी नहीं है, लेकिन कालाबाजारी के चलते प्याज के थोक व्यापारियों ने इसका स्टॉक कर लिया है, जिससे प्याज की बाजार में कमी हो गई है और भाव आसमान छू रहे हैं। इस और सरकार का ध्यान न होने से आम जनता सरेआम लुट रही है। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कालाबाजारी रोकने की मांग की है।