राज्य शासन ने पेटलावद हादसे की जाँच के लिये एकल सदस्यीय जाँच आयोग गठित किया है। उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री आर्येन्द्र कुमार सक्सेना को जाँच आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आयोग का मुख्यालय इंदौर में रहेगा । आयोग 3 माह में जाँच कर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत करेगा।

आयोग जिन बिन्दुओं पर अपनी जाँच करेगा, उनमें विस्फोट की उक्त घटना किन परिस्थितियों में घटित हुई और इसके लिये कौन-कौन उत्तरदायी हैं। भवन स्वामी अथवा किरायेदार के पास विस्फोटक संग्रहण या उपयोग करने का लायसेंस था। अगर था तो वह लायसेंस किस प्राधिकार द्वारा जारी किया गया। आयोग इस बिन्दु पर भी जाँच करेगा कि भवन में विस्फोटक सामग्री का अवैध संगहण करने के संबंध में कोई शिकायत की गई थी, यदि शिकायत की गई थी तो उक्त शिकायत किस अधिकारी ने प्राप्त की तथा उस पर क्या कार्यवाही हुई। आयोग ऐसे अन्य विषयों पर भी जाँच करेगा जो इस मामले से जुड़े हो। आयोग ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिये भी सुझाव देगा