देवास। स्वतंत्रता दिवस के समारोह में आमंत्रित न करने पर पूर्व सरपंच ने अपने भाइयों व दोस्त के साथ मिलकर वर्तमान सरपंच से विवाद किया। कहासुनी के बाद बात इतनी बढ़ी कि पूर्व सरपंच ने सरपंच पर फर्शी से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई। घायल सरपंच को उपचार के लिए देवास रैफर किया। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया।

घटना सोनकच्छ की है। सोनकच्छ थाना पुलिस ने बताया कि फरियादी कुंदन पिता राजेंद्र चौहान (22) निवासी ओड़ की रिपोर्ट पर आरोपी मुबारिक, मेहमूद, गुड्डू पिता सरदार खां व इकबाल खां के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। फरियादी ने बताया कि उसके काका गुलाबसिंह ग्राम पंचायत में सरपंच हैं। रविवार सुबह वे कहीं जा रहे थे। इसी दौरान उप जेल के पास आरोपियों ने उनका रास्ता रोककर मारपीट की व फरशी से हमला कर दिया। उनके सिर में गंभीर चोट आई। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देवास रैफर किया। आरोपी मेहमूद पूर्व सरपंच है। वह 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के समारोह में न बुलाए जाने पर नाराज था। इसीलिए उसने अपने भाइयों व साथी के साथ मिलकर वारदात की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राणघातक हमले सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।