नई दिल्ली, भोपाल। मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले को लेकर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को सीबीआई डायरेक्टर अनिल कुमार सिन्हा से मुलाकात की है। उन्होंने इस दौरान व्यापम से जुड़े तमाम दस्तावेज उन्हें सौंपा। साथ ही बताया कि एसटीएफ और एसआईटी ने अब तक की जांच में किस तरह से गड़बड़ी की है।

उन्होंने सीबीआई डायरेक्टर से जांच के तमाम छूटे बिंदुओं को जांच में शामिल करने की मांग की। गौरतलब है कि व्यापम मामले को लेकर दिग्विजय सिंह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं। बाद में राज्य सरकार की सहमति के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले को सीबीआइ को सौंप दिया था। जिसकी जांच अभी चल रही है।