पुलिस वाले की करतूत, ट्रेन में की महिला से छेड़छाड़!
शिवपुरी: शिवपुरी झांसी बांद्वा ट्रेन में एक रेलवे पुलिस के सिपाही ने महिला के साथ मारपीट व छेड़छाड़ की. सुरक्षा का दम भरने वाली पुलिस जब ख़ुद ही रक्षक की जगह भक्षक बन जाये तो आम लोगों का क्या होगा?
ऐसा ही एक मामला शिवपुरी के रेल्वे स्टेशन पर सामने आया है जहां एक महिला झांसी बांद्वा एक्सप्रेस ट्रेन से देर रात अपने घर लोट रही थी तभी एक रेल्वे आरक्षक ने चेंकिग के नाम पर महिला से छेंडछाड कर उसके साथ मारपीट कर दी. महिला के शोर मचाने पर आरक्षक फ़रार हो गया, वहीं रेल्वे पुलिस ने महिला का मेडिकल कराकर आरक्षक को गिरफ़्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि एक महिला देर रात झांसी बांदा एक्सप्रेस ट्रेन से अपने घर शिवपुरी आ रही थी तभी ट्रेन से उतरते ही एक रेल्वे आरक्षक नबल सिंह रेल्वे स्टेशन पर आया और महिला पिंकी रजक से टिकिट मांगा महिला के टिकिट दिखाने पर आरक्षक ने महिला को अकेला पाकर उसका टिकिट फाडकर उसके साथ ज़बरदस्ती करने लगा साथ ही महिला का हाथ पकड़कर उसके गाल में चांटा मार दिया.महिला के शोर मचाने पर आरक्षक मौके से फ़रार हो गया. वहीं महिला की शिकायत पर आरक्षक नबल सिंह के ख़िलाफ़ रेल्वे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रेल्वे थाना प्रभारी का कहना है कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी आरक्षक नबल को गिरफ़्तार कर लिया है और महिला का मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई की जायेगी.