पीथमपुर की फैक्टरी में विस्फोट, क्षेत्र में हड़कंप
पीथमपुर। क्षेत्र क्रमांक तीन स्थित मित्तल कार्प लि. फैक्टरी में शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज के बाद कई लोग फैक्टरी की ओर भागे। हालांकि गेट पर से किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया।
पार्षद मनोज जायसवाल व ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश चौधरी ने मीडिया कर्मियों के साथ बमुश्किल अंदर जाकर देखा तो फैक्टरी में लोहा गलाने वाली बड़ी भट्टी में विस्फोट होना पाया गया। वहां पर भट्टी जल रही थी।
वहां कोई जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी नहीं पाया गया। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि यहां पर लगभगग 20 श्रमिक काम कर रहे थे। पीथमपुर सेक्टर तीन थाने के सब इंस्पेक्टर यादव ने बताया कि बड़ा मामला नहीं है। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।