नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और भारतीय दूतावासों में सेवाओं के बारे में आम लोगों से मंगलवार को सुझाव मांगे हैं। उन्होंने पहले योग दिवस पर सुझाव आमंत्रित किए हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने विचार एवं इनपुट ‘माईजीओवी ओपन फोरम’ पर साझा करें। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। इसके अलाव उन्होंने प्रवासी भारतीयों से दूतावास संबंधित मामलों पर भी सुझाव मांगे हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार मोदी ने कहा कि प्रवासी मित्र, विदेशों में हमारे दूतावासों से संबंधित कुछ विशेष पहलुओं पर अपने विचार इसी फोरम पर साझा करें। उन्होंने कहा कि माईजीओवी (मेरी सरकार) से दूतावासों के बारे में प्राप्त जानकारी फरवरी में आयोजित होने वाले मिशन प्रमुखों के सम्मेलन के लिए बहुत मूल्यवा