नई दिल्ली: भारत के देश के बाहर सैन्य ऑपरेशन पर पाकिस्तान के भड़कने और उसे ‘म्यांमार जैसा न समझने’ की हिदायत दिए जाने के बाद अब पड़ोसी मुल्क के पीएम ने चेतावनी दी है। पाक की विदेश नीति पर हुए एक कॉन्फ्रेंस में गुरुवार को दिए एक बयान में पीएम नवाज शरीफ ने कहा, ”हम अपने जरूरी हितों की हर मुमकिन रक्षा करेंगे। इस संदेश को अच्छी तरह से समझ लिया जाए।”
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, शरीफ का यह बयान भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और उनके कुछ मत्रियों के कथित भड़काऊ कमेंट्स की प्रतिक्रिया में दिया गया। शरीफ ने एक बार फिर दोहराया कि कश्मीर विवाद का निपटारा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत की ओर इशारा करते हुए शरीफ ने कहा, ”बाहर से प्रायोजित आतंकवाद से पाकिस्तान को सबसे ज्यादा खतरा है।” अखबार ने पीएम मोदी के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश दौरे में पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने और अशांति फैलाने का आरोप लगाया था। पाकिस्तान की सेना भी भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ पर देश में अशांति फैलाने का आरोप लगा चुकी है।