म्‍यांमार की सीमा में घुस कर उग्रवादियों को मार गिराने के बाद भारत के सूचना प्रसारण राज्‍य मंत्री राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौड़ के बयान पर पाकिस्‍तान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

राठौड़ ने इस ऑपरेशन को पाकिस्‍तान सहित सभी देशों के लिए संकेत बताया था और कहा था कि भारत के पास काबिलियत है कि वह कहीं भी जाकर दुश्‍मन को ढेर कर सकता है। इस पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय से जुड़े मंत्री राणा तनवीर हुसैन ने कहा, ”हम म्यांमार नहीं हैं, क्या आपको हमारी सैन्य शक्ति का अहसास नहीं है? पाकिस्तान एक न्यूक्लियर देश है, हमारे पास न्यूक्लियर बम है।” पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख ने भी भारत के म्‍यांमार में ऑपरेशन के बाद बैठक कर इस पर चर्चा की है।

बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्ट ने मार्च में जारी अपनी एक रिपोर्ट में बताया था किन देशों के पास कितने परमाणु बम हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पास 110 परमाणु बम हैं जो भारत के 100 बमों के जखीरे से 10 ज्यादा हैं। हालांकि ये आंकड़े 2012 की स्थिति के मुताबिक बताए गए थे। तीन साल में स्थिति कितनी बदली है, इस बारे में कोई आधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है

 म्‍यांमार की सीमा में घुस कर उग्रवादियों को मार गिराने के बाद भारत के सूचना प्रसारण राज्‍य मंत्री राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौड़ के बयान पर पाकिस्‍तान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। राठौड़ ने इस ऑपरेशन को पाकिस्‍तान सहित सभी देशों के लिए संकेत बताया था और कहा था कि भारत के पास काबिलियत है कि वह कहीं भी जाकर दुश्‍मन को ढेर कर सकता है। इस परपाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय से जुड़े मंत्री राणा तनवीर हुसैन ने कहा, ”हम म्यांमार नहीं हैं, क्या आपको हमारी सैन्य शक्ति का अहसास नहीं है? पाकिस्तान एक न्यूक्लियर देश है, हमारे पास न्यूक्लियर बम है।” पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख ने भी भारत के म्‍यांमार में ऑपरेशन के बाद बैठक कर इस पर चर्चा की है।
तीन साल पहले पाकिस्तान के पास भारत से 10 परमाणु बम ज्यादा थे
 
बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्ट ने मार्च में जारी अपनी एक रिपोर्ट में बताया था किन देशों के पास कितने परमाणु बम हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पास 110 परमाणु बम हैं जो भारत के 100 बमों के जखीरे से 10 ज्यादा हैं। हालांकि ये आंकड़े 2012 की स्थिति के मुताबिक बताए गए थे। तीन साल में स्थिति कितनी बदली है, इस बारे में कोई आधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।
देश
परमाणु बम
भारत
90-100
पाकिस्तान
100-110
चीन
250
अमेरिका
7300
रूस
8000
लेकिन हमारी फौजी ताकत से नहीं जीत सकता पाकिस्तान
भारत
पाकिस्तान
एक्टिव फौजी
13.25 लाख
6.17 लाख
विमान
1905
914
लड़ाकू विमान
761
387
हेलिकॉप्टर
584
313
सभी तरह के टैंक
6464
2924
युद्धपोत
202
74
विमानवाहक पोत
2
0
पनडुब्बी
15
8
सबसे ताकतवर मिसाइल
अग्नि-5, 5000 किमी रेंज
शाहीन-3, 2750 किमी रेंज
सालाना रक्षा बजट
2.46 लाख करोड़ रुपए
78 हजार करोड़ रुपए
क्‍या कहा था मंत्री राठौड़ ने
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन राठौड़ ने बुधवार को इंडियन आर्मी के ऑपरेशन की प्रशंसा करते हुए कहा था कि म्यांमार में ऑपरेशन पड़ोसी देशों के लिए एक चेतावनी है, जो आतंकियों को पनाह दिए हुए हैं। भारत अपने दुश्मनों को अब खोज कर और सीमा लांघ कर मारेगा। राठौड़ के बयान का मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने भी समर्थन किया था। कुछ मंत्रियों ने कहा था 26/11 मुंबई हमले के बाद भारतीय सेना को पड़ोसी देश के लिए खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई करनी चाहिए थी।
पाक मंत्री ने कहा- दिन में ख्वाब देखना बंद करे भारत
पाक के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने चेतावनी दी है कि हिंदुस्तानी नेता दिन में ख्वाब देखना बंद करें। हमें म्यांमार न समझें। अगर हिमाकत की तो अंजाम भी भुगतना होगा। रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, ”ऐसे बयानों से बातचीत का माहौल खराब होगा। अगर भारत ने कोई पहल की तो सबक हम भी सिखा सकते हैं।”
पाकिस्तान में विपक्षी नेता इमरान खान ने भी ऐसे ही राग अलापे। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भी चेतावनी के अंदाज में कहा है कि न तो पाकिस्तान की फौज ने चूड़ियां पहन रखी हैं, न ही वह म्यांमार है। उन्होंने कहा, ” भारत को इस्लामाबाद के बारे में कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए।”
पाकिस्तान सेना में गंभीर मंथन
म्यांमार में भारत के ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान में इसकी चर्चा जोरों पर है। रावलपिंडी में सेना के हेडक्वाटर्स में आर्मी चीफ जनरल राहील शरीफ ने एक फॉर्मेशन कमांडोज कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इसके बाद पाकिस्तान की सेना की ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया, ”भारत की शत्रुतापूर्ण कार्रवाई पर हमने नोटिस लिया है। भारत बयानबाजी और अपने एक्शन के जरिए पाकिस्तान को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है।”