रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को कहा कि सेना द्वारा म्यांमार में उग्रवादियों को ठिकाने लगाने की कार्रवाई भारत के बदलते माइंडसेट को दर्शाता है। पर्रिकर ने कहा, ”किसी भी बदलाव के लिए पहले माइंडसेट में बदलाव की जरूरत होती है। उग्रवादियों के खिलाफ एक साधारण से एक्शन ने देश की सुरक्षा के परिदृश्य में माइंडसेट को बदल दिया है। वे लोग जो भारत के इस नए रुख से डरे हुए हैं, उन्होंने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है।”
पर्रिकर के इस बयान को पाकिस्तान की उस टिप्पणी से जोड़कर देखा रहा है, जिसमें पड़ोसी मुल्क ने कहा था कि उसके पास परमाणु बम है और वह म्यांमार नहीं है। हालांकि, पर्रिकर ने म्यांमार में चलाए गए ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्‍होंने म्यांमार की उस टिप्पणी पर भी कुछ कहने से इनकार कर दिया, जिसमें उसने कहा कि सारा ऑपरेशन भारतीय सीमा के अंदर हुआ, उनके यहां नहीं।