पाकिस्तानी सेना ने लगातार तीसरे दिन सीजफायर का उल्लंघन किया
जम्मू: पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन सीजफायर का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार बमों और स्वचालित हथियारों से भारतीय चौकियों तथा नागरिक बहुल इलाकों को निशाना बनाया.
भारतीय जवानों ने इस सीजफायर उल्लंघन पर जवाबी कार्रवाई की. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भीमभेर गली (बीजी) सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आज सुबह चार बजकर 15 मिनट से पाकिस्तान सेना ने भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बना कर सीजफायर उल्लंघन किया. इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने कल (गुरुवार) भी पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों तथा असैन्य इलाके में छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी और मोर्टार दागे थे, जिसमें भारतीय सेना के दो जवान घायल हो गए थे.
यह 23वां उल्लंघन है
जबकि 27 जून (बुधवार ) को पाकिस्तान सेना ने भीमभेर गली (बीजी) सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोले दागे थे. जून में पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर से एक हमले के अलावा किया गया यह 23वां उल्लंघन है.