पाकिस्तानी सीज़फायर उल्लंघन को भारत का कड़ा जवाब
नई दिल्ली/जम्मू: पाकिस्तान की तरफ से जारी सीजफायर उल्लघंन के बाद भारत ने कड़ा रुख इख्तियार कर लिया है. लगातार हो रहे हमलों को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है.पाकिस्तान की ओर से आज नव वर्ष पर भी सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में फायरिंग किए जाने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर कोई भारत पर बुरी नजर रखने की जुर्रत करेगा तो सुरक्षा बल उसे मुंह तोड़ जवाब देंगे.सिंह ने यहां एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘हमारे जवान अपनी पूरी ताकत से सीमा की रक्षा कर रहे हैं. किसी को भारत पर बुरी नज़र नहीं रखनी चाहिए. अगर कोई ऐसा करने की जुर्रत करता है तो बीएसएफ और अन्य सुरक्षा बल उन्हें मुंह तोड़ जवाब देंगे.’’गृह मंत्री ने कहा, ‘‘पाकिस्तान को ऐसा नहीं करना चाहिए. दोनों देशों के कूटनीतिक लगातार संपर्क में बने हुए हैं.’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सामान्य हालात बहाल हो जाएंगे.
पाकिस्तान के रेंजरों ने गुरूवार जम्मू कश्मीर के सांबा क्षेत्र में भारत की 13 चौकियों को निशाना बनाया जिसका भारत की ओर से करारा जवाब दिया गया. गुरूवार से एक दिन पहले ही पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में एक भारतीय जवान मारा गया था और भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के चार सैनिक ढेर हुए.सीज फायर उल्लघंन को लेकर गृह मंत्री के साथ-साथ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. उन्होनें सेना को छूट देते हुए कहा पाकिस्तान की हरकतों का कड़ा जवाब देने के लिए कहा.
नए साल के मौके पर भी पाकिस्तान ने सीमा पर लगातार फायरिंग कर सीजफायर का उल्लंघन किया, जम्मू के सांबा सेक्टर में भी जमकर गोलीबारी हुई.पाकिस्तान ने गुरुवार को सांबा सेक्टर में दर्जन भर से ज्यादा चौकियों पर फायरिंग की, लेकिन उसके बाद BSF की मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान के हौसले पस्त हो गए.बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई में सीमा पार अभियाल डोगरा में आतंकवादियों के घुसपैठ ठिकाने को भी नष्ट कर दिया, लेकिन 23 से 30 आतंकी वहां से बच निकले.