पटना: जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने आज कहा कि भाजपा का विजय रथ इस साल बिहार में रूक जाएगा क्योंकि पार्टी चुनावी वादे निभाने में अपनी नाकामी को छिपाने के लिए विभाजनकारी रणनीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का विजय रथ यहां रूक जाएगा। कुमार ने एक समाचार एजेंसी से कहा, ‘‘भाजपा की धीरे-धीरे हवा निकल रही है, 2015 में पाखंड की हार हो जाएगी।’’  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि 2014 में भाजपा काला धन वापस लाने, युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने और बिहार को विशेष दर्जा देने सहित कई झूठे वादे करके सत्ता में आयी।  उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, ये सभी वादे उनपर भारी पड़ेंगे और भाजपा धर्म परिवर्तन और राष्ट्रपिता के हत्यारे नाथूराम गोडसे के नाम के सहारे उग्र भगवा संगठनों की मदद से विभाजनकारी रणनीति अपनाकर लोगों का ध्यान अपने एजेंडा से हटाना चाहती है।’’

  पुराने जनता परिवार के विलय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘‘विलय तय है और कुछ औपचारिकता ही बाकी है।’’ जनता परिवार से टूट कर बने दलों को जोडऩे में वह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जब यह पूछा गया कि क्या वह इस साल चुनाव के बाद बिहार में अखंड जनता पार्टी की अगुवाई करेंगे, कुमार ने कहा, ‘‘विलय प्रकिया पूरी होने के बाद सही समय पर इन मुद्दों पर फैसला होगा।’’ भाजपा को हराने के लिए क्या कांग्रेस और वामदल को अखंड जनता पार्टी के साथ काम करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा, कुमार ने इसकी संभावना से इंकार नहीं किया लेकिन कहा कि ये सभी भविष्य के मुद्दे हैं।