पहले दिन भारत ने जीते पांच पदक
कुवैत। भारतीय निशानेबाजों ने 13वीं एशियन निशानेबाजी चैंपियनशिप के पहले दिन को पांच पदक जीतकर शानदार शुरुआत की। हालांकि दिग्गज निशानेबाज रोंजन सोढी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके।
भारत को एकमात्र स्वर्ण दस मीटर एयर राइफल में युवा महिला टीम ने दिलाया। प्राची गडकरी, गायत्री और आशी रस्तोगी की तिकड़ी ने 1226.8 अंकों के साथ पीला तमगा जीता। रजत कोरिया और कांसा बांग्लादेश के खाते में गया।
प्राची ने दस मीटर की ही व्यक्तिगत स्पर्धा में कांसा भी जीता। जूनियर वर्ग में महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल की टीम स्पर्धा में मापी दास और श्रीयांका एस की जोड़ी ने रजत पर निशाना साधा। हालांकि व्यक्तिगत में यह दोनों क्रमश: चौथे व सातवें स्थान पर रहीं।
जूनियर पुरुषों के वर्ग में सुमेध कुमार ने 50 मीटर फ्रीपिस्टल में कांस्य पदक जीता। इसके बाद सुमेध ने अर्जुन दास और सूरज भवानी के साथ मिलकर टीम स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया।
सीनियर वर्ग में पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में मुहम्मद असब, अंकुर मित्तल और रोंजन सोढी क्रमश: सातवें, आठवें और 11वें स्थान पर रहे। यह तीनों फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।