पशुपतिनाथ मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, शिवना में दीपदान
कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को पशुपतिनाथ महादेव मेले में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। सुबह से ही महिलाओं व युवतियों ने शिवना में डुबकी लगाकर भगवान पशुपतिनाथ का जलाभिषेक किया। पूजा-अर्चना के बाद लकड़ी की टाटी में दीपदान किया। अनुमान के मुताबिक दिनभर में लगभग 80 हजार श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। बड़े नोट बंद होने के बाद भी अच्छे व्यवसाय की आस में कई व्यापारियों ने 400 रुपए की खरीदारी करने पर मेले में 500 के नोट स्वीकार किए। जिन व्यवसायियों ने नोट नहीं लिए, उनके व्यवसाय पर इसका असर दिखाई दिया।
सोमवार सुबह से ही शहर सहित जिलेभर से श्रद्धालु पशुपतिनाथ महादेव मंदिर परिसर में पहुंचने लगे थे। दिनभर बाजार में अच्छी-खासी चहल-पहल रही। कार्तिक पूर्णिमा पर शहर में नीमच, जावरा, प्रतापगढ़, झालावाड़, भानपुरा, गरोठ, शामगढ़, पिपलौदा सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग 80 हजार लोग पहुंचे। महिलाओं व युवतियों द्वारा टाटियों पर दीपक जलाकर शिवना नदी में दीपदान का सिलसिला शुरू कर दिया था। शाम होते-होते दीपक की रोशनी से शिवना का आंचल झिलमिल दिखने लगा था। नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी केजी उपाध्याय ने बताया कि मेले की व्यवस्थाओं के लिए लगभग 50 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।