पत्नी के प्रेमी का कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंचा पति
मध्य प्रदेश में सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र की दलपतपुर चौकी में एक दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की गर्दन काट कर हत्या कर दी और फिर कटा हुआ सिर लेकर आत्म समर्पण के लिए पुलिस चौकी पहुंच गया..सोमवार की शाम सागर जिले के बंडा तहसील के बरखेड़ा गांव में एक पति माखन लोधी ने अपनी पत्नी के प्रेमी रागवेंद्र लोधी की गर्दन काट कर हत्या कर दी और फिर कटा हुआ सिर लेकर पुलिस चौकी पहुंच गया. बताया जा रहा है कि ये हत्या पत्नी को लेकर हुए विवाद के चलते हुई है.हालांकि मृतक के परिजनों का कहना की आरोपी माखन लोधी की पत्नी फोन पर मृतक से बात करती थी और उसके साथ रहना चाहती थी. इस कारण आरोपी माखन नाराज रहता था और इसी के चलते उसने सोमवार शाम को धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी.मृतक के भाई संतोष लोधी के मुताबिक माखन लोधी की पत्नी फोन पर मृतक (रागवेंद्र) से बात करती थी, इस कारण आरोपी माखन नाराज रहता था. सोमवार को माखन ने अपने दो साथियों के साथ मिल कर हत्या की घटना को अंजाम दिया.उधर, पुलिस भी इस घटना के बाद भौंचक रह गई. पुलिस का कहना है की मृतक पर पहले आरोपी की पत्नी ने छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसकी रंजिश के चलते आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस कई दूसरे पहलू से भी मामले की जांच कर रही है.बंडा के एस.डी.ओ.पी उदय भान तिवारी ने कहा, ‘पुलिस को सूचना मिली थी की बरखेड़ा गांव में हत्या हुई है. आरोपी सिर काट कर थाने ले गया है. मृतक पर पहले आरोपी की पत्नी ने छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसकी रंजिश के चलते आरोपी ने घटना को अंजाम दिया.




